एक शानदार ट्रैक्टर है मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर (Massey Fergusion 241 DI Maha Shakti Tractor) आधुनिक तकनीक के साथ आने वाला एक शानदार ट्रैक्टर है। जिस प्रकार से कम्पनी ने इस ट्रैक्टर को डिजाइन किया है, उस हिसाब से इस ट्रैक्टर ने खुद की खेती बाड़ी के कार्यों में अपनी उपयोगिता को साबित करके दिखाया है। इस ट्रैक्टर को जिन किसानों ने इस्तेमाल किया है उनकी खेती की लागत में कमी आई है, साथ ही उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है। मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर के फीचर्स और माइलेज अन्य ट्रैक्टरों के फीचर्स और माइलेज से बेहतर है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर एक शानदार ट्रैक्टर है जो 42 एचपी के इंजन के साथ आता है। साथ ही यह 35.7 पीटीओ एचपी के साथ आता है जो इसे अन्य ट्रैक्टरों की अपेक्षा बेहतर बनाता है। इसके साथ ही यदि ट्रैक्टर की शक्ति की बात करें तो यह ट्रैक्टर 2500 सीसी इंजन के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें 3 सिलिंडर इंजन दिया जाता है।



ये भी पढ़ें: जानिए मैसी फर्गुसन ट्रैक्टर्स के फीचर्स, कीमत, लोकप्रियता और खरीदने के फायदे

अगर इस ट्रैक्टर में आरपीएम की बात करें तो यह 2100 इंजन रेटेड आरपीएम उत्पन्न करता है। जिसके कारण यह ट्रैक्टर अन्य ट्रैक्टरों की अपेक्षा ज्यादा टिकाऊ होता है। इस ट्रैक्टर में 15 से 20 प्रतिशत तक का टार्क बैकअप प्राप्त होता है।

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महाशक्ति ट्रैक्टर के अन्य फीचर्स

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर को कम्पनी ने बाजार में ड्यूल क्लच के साथ उतारा है। इसके साथ ही इस ट्रैक्टर में मल्टी डिस्क तेल में डूबे ब्रेक हैं। जो फिसलन के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं साथ ही ये ब्रेक ट्रैक्टर में उचित पकड़ बनाए रखने के लिए उपयुक्त होते हैं। इसके गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर होते हैं जिससे गियर्स की शिफ्टिंग बेहद आसान हो जाती है। इस ट्रैक्टर में कुशल जल शीतलन प्रणाली दी गई है जिसके द्वारा ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने में मदद मिलती है। इस ट्रैक्टर में 47 लीटर की क्षमता का डीजल टैंक है, जिसमें पर्याप्त ईंधन आ जाता है। इसके साथ ही अगर इसके भार उठाने की क्षमता की बात करें तो यह 1700 किलोग्राम तक का भार उठा सकता है। यह एक टू व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है, जिसका कुल वजन लगभग 1875 किग्रा है। इस ट्रैक्टर में चार्जिंग स्लॉट, एडजस्टेबल सीट्स, ऑटोमैटिक डेप्थ कंट्रोलर जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।



ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर Tractor खरीदने पर मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी(subsidy), ऐसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई ट्रैक्टर की कीमत कितनी है

मैसी फर्ग्यूसन 241 डीआई महा शक्ति ट्रैक्टर बेहद किफायती ट्रैक्टर माना जाता है। इसकी कीमत बाजार में 6.05 से 6.60 लाख रूपये तक है। यह कीमत समय के साथ थोड़ी ऊपर या नीचे भी हो सकती है। इसके अलावा ट्रैक्टर की कीमत टैक्स, स्थान आदि पर भी बहुत ज्यादा निर्भर करती हैं। अगर ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत की बात करें तो ऑन रोड कीमत अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग होती है, यह वहां पर लगने वाले टैक्स और रियायतों पर निर्भर करता है। ऑन रोड कीमत की सटीक जानकारी के लिए किसान भाई मैसी फर्ग्यूसन की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।